नयी दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी खंडित भारत के राष्ट्रपिता हैं जबकि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उभर रहे ‘नये भारत’ के राष्ट्रपिता हैं।
श्री इंद्रेश कुमार ने यहां ‘डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल अवार्डस् फॉर आउटस्टैंडिंग पब्लिक लीडरशिप 2019’
समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “ वर्ष 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ।
यह ‘टूटा फूटा’ भारत था और महात्मा गांधी खंडित भारत के राष्ट्रपिता थे।
अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ‘ए’ हटाकर श्री मोदी ने नया भारत बनाने का काम शुरू किया है।
श्री मोदी नये भारत के राष्ट्रपिता है।”
Back to top button