कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर, दो लोगों की मौत
October 1, 2019
शेखपुरा, एक कुएं से सिंचाई का मोटर निकालने के क्रम में जहरीली गैस की चपेट में आकर सोमवार को दो लोगों की
मौत हो गयी।
शेखपुरा के अपर समाहर्ता राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बमबम सिंह (40) तथा धानो मांझी (32) के
रूप में की गई है जो बिहार के शेखपुरा जिले के कामता गांव के रहने वाले थे ।
उन्होंने बताया कि उक्त कुआं सूखा था जिससे उसमें जहरीली गैस बन गई थी,उसकी चपेट में ये लोग आ गए ।
#police station 2019-10-01