गौतम गंभीर के खिलाफ, दो वोटर कार्ड रखने की आपराधिक शिकायत दर्ज
April 26, 2019
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के इसी सीट के उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ दो वोटर कार्ड रखने की एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है। आप ने गंभीर के खिलाफ इस मामले में तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है। कोर्ट में मामले की सुनवाई की तारीख 1 मई है। आतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्हें इस अपराध के लिए एक साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है।
पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि यह आपराधिक मामला है और गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ न करें, उन्हें जल्द ही दो वोटर आईडी कार्ड रखने के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा! अपना वोट व्यर्थ न करें’
जन प्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गयी है। आतिशी ने कहा कि गंभीर ने नामांकन दाखिल करते समय निर्वाचन अधिकारी को जमा अपने हलफनामे में उल्लेख किया है कि उनका नाम केवल राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए दर्ज है। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल करने पर पता चला कि गंभीर करोलबाग विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। आतिशी का आरोप है, ‘गंभीर ने नामांकन दाखिल करते समय जानबूझकर यह तथ्य छिपाया ताकि नामांकन खारिज नहीं हो।’