नयी दिल्ली, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मौजूदा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी फिटनेस बेजोड़ है और यही बात उनको बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है।
स्टॉर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टड’ में पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने विराट की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,“विराट हमेशा से बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने केवल अपनी फिटनेस के दम पर पूरे टी-20 करियर को सफल बनाया है। उनके पास शायद क्रिस गेल जैसी ताकत न हो, एबी डिविलियर्स जैसी असीम क्षमता न हो और संभव है कि उनके पास जैक्स कैलिस या ब्रायन लारा जैसा कौशल न हो। उनकी सबसे बड़ी ताकत फिटनेस है जिसके कारण वह इतने सफल हो पाए हैं। सबसे महत्वपूर्ण उनका ‘विकेटों के बीच दौड़’ है जिसमें वह काफी लोगों से आगे हैं।”
गंभीर ने विराट की बल्लेबाजी शैली पर कहा, “मुझे लगता है कि लोग अक्सर टी-20 क्रिकेट में भूल जाते हैं और डॉट बॉल को पर्याप्त महत्व नहीं देते हैं। यदि आप कम डॉट बॉल खेलते हैं तो आप हमेशा कम दबाव में रहते हैं और आप स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और हर बॉल पर सिंगल ले सकते हैं। क्रिकेट में सबसे आसान काम छक्का या चौका लगाना है, क्योंकि उसमें आप एक जोखिम भरा शॉट खेल रहे हैं। अगर वह सही से टाइम हुआ तो हर कोई आपको सराहेगा लेकिन अगर वहीं उसमें कुछ गड़बड़ी हुई तो अगले पल आप सीधे पवेलियन में होंगे। लेकिन इस दौर में विश्व क्रिकेट में बहुत कम क्रिकेटर हैं जो हर गेंद पर रन बना सकें और विराट इस मामले में बेहतर और बाकियों से अलग हैं।”
गंभीर ने कहा, “आप रोहित शर्मा को देखिए शायद उनके पास स्ट्राइक रोटेट करने वाला वह गुण नहीं है जो कोहली के पास है। रोहित उन बड़े शॉट्स को हिट करने की क्षमता रखते हैं लेकिन रोहित की तुलना में विराट अधिक निरंतर हैं। क्रिस गेल या एबी डिविलियर्स स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता नहीं रखते हैं खासकर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ। लेकिन विराट इसमें माहिर हैं। यही कारण है कि उनका औसत 50 है।”