Breaking News

जनरल आफीसर कमांडिंग ने मथुरा छावनी का दौरा किया

मथुरा, दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल आफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल आलोक सिंह क्लेर ने मंगलवार को मथुरा छावनी का दौरा किया। मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मालिक सिन्हा ने बताया कि ले जनरल सीपी करिअप्पा,जनरल आफिसर कमांडिग स्ट्राइक वन ने आर्मी कमांडर का मथुरा छावनी मे स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि ले जनरल सी पी करिअप्पा ने स्ट्राइक वन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित में आर्मी कमांडर को सामरिक, प्रशिक्षण व प्रशासनिक पहलुओ के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया।

डिफेन्स पीआरओ के मुताबिक आर्मी कमांडर ने फॅार्मेशन द्वारा सामरिक तैयारी और सामरिक व प्रशिक्षण के स्तर में किये गए सुधारो की प्रशंसा की तथा कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी सैनिकों व उनके परिवारीजनों की जीवनशैली में उन्नति के लिए किये गये प्रयासो की भी सराहना की।