खरगोन, मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड इलाके में स्थित एक जनरल स्टोर में आज आग लग गयी, जिस पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस स्टैंड के समीप स्थित एक बंद पड़े जनरल स्टोर में आग लग गयी। आग ने आसपास की दो दुकानों को भी आंशिक रूप से चपेट में ले लिया। करीब डेढ़ घंटो की मशक्कत के बाद अग्निशामक दल ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान जनरल स्टोर अधिकांश तौर पर जल चुका था। आग के दौरान दुकान में हल्के विस्फोट की आवाजें भी आ आई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दुकान लॉकडाउन के चलते काफी दिनों से बंद थी और संभवतः शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। अंदर किसी प्रकार के बोतलबंद रसायन के जलने के चलते हल्के विस्फोटों की आवाज आने की संभावना बताई गयी है।