गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे नेे यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस बीच 18 सितम्बर से विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गाडी संख्या 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.55 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज जं., फूलपुर, जंघई जं., मड़ियाहू, जफराबाद, जौनपुर जं., शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर , आजमगढ़, मोहम्मदाबाद, मऊ जं., बेल्थरा रोड तथा देवरिया सदर से होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर 20.20 बजे पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विषेष गाड़ी 20 सितम्बर से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को गोरखपुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.15 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।