गाजियाबाद नगर निगम  : लोक कलाकारों ने बताया सफाई मे ही है भलाई

लखनऊ , सफाई मे ही भलाई है। ये संदेश आज लोक कलाकारों  ने लोककला के माध्यम से बड़ी खूबसूरती से दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

“गंदगी से आजादी” अभियान के अंतर्गत आज गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के चरण सिंह कॉलोनी वार्ड (नंबर 15 ) में लोक कलाकारों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने बताया कि साफ सफाई कितनी जरूरी है और इसे किस तरह करना चा हिये। कार्यक्रम  के माध्यम से यह भी समझाने का प्रयास किया गया कि स्वच्छता अपनाकर हम बीमारी और चालान दोनों से बच सकतें हैं। इसके लिये हमेशा कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें । कूड़ा उठाने वाले को ही कूड़ा दें।  घर हो या दुकान कूड़ा रखने के लिये दो डस्टबिन का प्रयोग करें। सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में और गीला कूड़ा हरे डस्टबिन में डालें। प्लास्टिक की पन्नी का प्रयोग कदापि ना करें क्योंकि पॉलीथिन का प्रयोग करने पर या गंदगी फैलाने पर चालान हो सकता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों  का भरपूर सहयोग भी देखने को मिला ।

Related Articles

Back to top button