लखनऊ। कचरे को सब अनुपयोगी चीज समझते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि कचरे से भी पैसा कमाया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत वार्डों से डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर इसे आजीविका का साधन बना दिया गया है। ये जानकारी “गंदगीसेआजादी” अभियानकेअंतर्गतआजदीगई।
“गंदगीसेआजादी” अभियानकेअंतर्गतआज गाजियाबादनगरनिगमक्षेत्रके पुराना विजय नगर वार्डनंबर 3 मेंलोककलाकारोंकेद्वारास्वच्छता जागरूकताकार्यक्रमकाआयोजनकियागया।स्वच्छताजागरूकताकार्यक्रममेंबतायागयाकिअगरआपघरऔरप्रतिष्ठानसेनिकलनेवालेगीलेऔरसूखेकचरेकोअलग–अलग करकेदें।क्योंकिअबगीलाऔरसूखाकूड़ाअलगदेनाहोगा।लोगघरपरहीगीलेकूड़ेसेकंपोस्टखादभीबनासकतेंहैं।औरवेस्ट–टू–वेल्थकासपनासाकार करसकतेंहैं।