गाजियाबाद नगर निगम “गंदगी से आजादी” अभियान: कचरे से कमायें पैसा
March 12, 2023
लखनऊ। कचरे को सब अनुपयोगी चीज समझते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि कचरे से भी पैसा कमाया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत वार्डों से डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर इसे आजीविका का साधन बना दिया गया है। ये जानकारी “गंदगीसेआजादी” अभियानकेअंतर्गतआजदीगई।
“गंदगीसेआजादी” अभियानकेअंतर्गतआज गाजियाबादनगरनिगमक्षेत्रके पुराना विजय नगर वार्डनंबर 3 मेंलोककलाकारोंकेद्वारास्वच्छता जागरूकताकार्यक्रमकाआयोजनकियागया।स्वच्छताजागरूकताकार्यक्रममेंबतायागयाकिअगरआपघरऔरप्रतिष्ठानसेनिकलनेवालेगीलेऔरसूखेकचरेकोअलग–अलग करकेदें।क्योंकिअबगीलाऔरसूखाकूड़ाअलगदेनाहोगा।लोगघरपरहीगीलेकूड़ेसेकंपोस्टखादभीबनासकतेंहैं।औरवेस्ट–टू–वेल्थकासपनासाकार करसकतेंहैं।