मुंबई, एयर इंडिया में एक हैरान करने वाला हादसा सामने आया है.महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज एक बड़ा हादसा हुआ. यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे एअर इंडिया के विमान से एयर होस्टेस गिर गईं. घटना के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, एयर इंडिया का विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारियों में जुटा था कि तभी चालक दल की महिला सदस्य अचानक विमान से नीचे गिर गईं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
विमान कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान एआई-864 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यह हादसा हुआ. सूत्र ने बताया, चालक दल की महिला सदस्य दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से नीचे गिर गईं. उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.