लखनऊ, कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए यूपी में जारी लॉकडाउन को फिर आगे बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बंदी रहेगी, लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।
कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए यूपी में जारी वीकेंड लॉकडाउन अगले दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। यूपी में अब 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यूपी में ये तीसरी बार लॉकडाउन को फिर आगे बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए यूपी में जारी वीकेंड लॉकडाउन अगले दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे भी पहले यूपी में तीन दिन के वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा हुई थी जो मंगलवार सुबह 7 बजे समाप्त होना था।
लॉकडाउन के दौरान इन पर रहेगी पाबंदी
-सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद
-पहली बार मास्क नहीं लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना और दूसरी बार पकडे़ जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना
-आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी होंगे
-मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
-रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति
-दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं
-शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति-साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा
-अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत