Breaking News

देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए, आज सुप्रीम कोर्ट मे होने वाली सुनवाई स्थगित

नयी दिल्ली ,  कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए उच्चतम न्यायालय में बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी गई है।

उच्चतम न्यायालय की ओर से आज देर रात जारी एक नोटिस में इस बात की जानकारी दी गई। नोटिस में कहा गया है कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन के सरकार के निर्णय को देखते हुए न्यायालय में कल दो बेंच के समक्ष प्रस्तावित सुनवाई नहीं होगी।

15 हजार करोड़ से सुधरेगा, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा

न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा न्यायमूर्ति नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की दो बेंच के समक्ष कुछ अति महत्वपूर्ण मामले कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थे। यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी थी।

शीर्ष अदालत में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई का कल पहला दिन था लेकिन केंद्र सरकार के लॉकडाउन के निर्णय के तहत अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

यूपी मे लाॅकडाउन की अनदेखी करने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई