वैश्विक महामारी कोविड-19 पर बनी फिल्म हुई रिलीज

मुंबई , वैश्विक महामारी कोविड-19 पर बनी शॉर्ट फिल्म सी प्लस रिलीज हो गयी है।

पूरी दुनिया में कोविड-19 का कहर जारी है। सोशल मीडिया पर कोविड-19 पर बनी एक शॉर्ट फिल्म सी प्लस काफी वायरल हो रही है। गजीबो एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बनी सी प्लस में वरुण व्यास ने शानदार अभिनय किया है।कोविड-19 पर बनी ये शॉर्ट फिल्म छह मिनट 51 सेकेंड की है।

इस शॉर्ट फिल्म को सुबोध पांडे ने प्रोड्यूस किया है वहीं फिल्म का निर्देशन सुबोध पांडे के साथ हर्षवर्धन व्यास ने किया है। इस शॉर्ट फिल्म में देखने को मिल रहा है कि न्यूज चैनल और अखबारों में हर तरह कोरोना वायरस के कहर की खबर चल रही है। हर कोई इस संक्रामक बीमारी से हैरान और परेशान है। दुनियाभर में इस महामारी से हजारो-लाखों की मौत हो रही है।

इस फिल्म में आगे दिखाया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार करने में इंसान का ही हाथ है ये वायरस आज यदि दुनियाभर में फैला है तो वो बस इंसान की लापरवाही के चलते। इससे हमे और आपको एकजुट होकर निकलना होगा। बस एक-दूसरे से दूरी बनाएं, मास्क पहनें और सरकार के नियमों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button