लोकप्रिय गोवा कार्निवाल का लीजिये आनंद, अबकी बार ये रहेगा खास

पणजी, लोकप्रिय गोवा कार्निवाल का जल्द ही आनंद लेने का मौका होगा। पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि लोकप्रिय गोवा कार्निवाल राज्य में दो मार्च से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग को इस दौरान अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। दरअसल पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस बार क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों की संख्या कम रही।
अजगांवकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस मौसम में पर्यटकों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली। हम आशा करते हैं कि कार्निवाल उत्सव के दौरान इस कमी की भरपाई हो जाएगी।’
पणजी में नाव और जहाज पर निकाली जाने वाली पैरेड की शुरुआत दो मार्च को होगी।
				
					




