बकरी चरा रही लड़की को, मोटर साइकिल सवार युवकों ने मारी गोली

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल इलाके में रविवार को एक युवती को मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने गोली मार दी और फरार हो गये है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोबरन सिंह की पुत्री सोनी (18) दोपहर में इकदिल में सर्विस रोड पर बस स्टैंड पोस्ट के पास बकरी चरा रही थी कि इस बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी।

राहगीरों ने युवती को डॉक्टर भीमराव राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है।
इकदिल के प्रभारी निरीक्षक मदन लाल गुप्ता ने बताया कि गोली मारने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button