नई दिल्ली,कोयंबटूर में अनोखा वाकया सामने आया है. यहां एक पेड़ की जड़ पर भगवान गणेश की आकृति उभर आए हैं। जिसे देखकर लोगों ने यहां पर पूजा पाठ और चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, कुछ समय पहले गुलमोहर के पेड़ में लोगों ने भगवान गणेश के जैसी आकृति उभरी हुई देखी, जिसके बाद लोगों ने उसे भगवान गणेश का रूप दे दिया। अब उसे पेड़ वाले मंदिर के नाम से जाना जाता है। श्रद्धालु यहां हर रोज पूजा पाठ करने आते हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हम इस पेड़ को पेड़ मंदिर कहते हैं। इस पेड़ से हम जो भी मांगते हैं, वह हमें मिल जाता है। हम हर दिन इश मंदिर में पूजा करने जाते हैं।
लोगों का कहना है कि यहां के ज्यादातर फुटपाथ के पेड़ आमतौर पर सूखे होते हैं, लेकिन इस पेड़ पर पत्ते हमेशा हरे ही रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रद्धालु हर दिन जड़ों को साफ करते हैं और पेड़ में पानी डालते हैं। आसपास के सारे लोग पेड़ की पूजा करते हैं साथ ही पेड़ की रक्षा की जाती है।