कराची, अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम छह वर्ष के उच्च स्तर पर पहुंच जाने के परिणामस्वरूप कराची सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 78100 रुपए प्रति तोला ;11.66 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गई।
ऑल सिंध सर्राफा एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को लंदन बाजार में सोने के दाम 13 डाॅलर बढ़कर 1394 डालर प्रति ट्राय औंस पहुंच जाने पर 800 रुपए प्रति तोला बढ़ोतरी करने की घोषणा की । एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया, ज्वैलर्स ने केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में आई कीमत का भार उपभोक्ताओं पर डाला बल्कि अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपए की गिरावट का भी खुदरा भाव पर असर पड़ा।
रायस कमोडिटीज के प्रमुख परिचालन अधिकारी अदनान अगर ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बतायाए श् विश्व बाजार में पिछले 20 दिन के दौरान सोने की कीमत में करीब 100 डाॅलर प्रति ट्राय औंस का उछाल आ चुका है।पाकिस्तान में सर्राफा का बाजार बहुत छोटा है और मांग के लिए मुख्यत आयात पर निर्भर रहना पड़ता है क्योंकि घरेलू स्तर पर कीमती धातु का उत्पादन नहीं होता है।