चांदी के दामों मे बड़ी गिरावट, सोना भी हुआ नरम
September 14, 2019
नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में हुयी भारी गिरावट और घरेलू स्तर पर रुपये की मजबूती के बल पर चांदी के दामों मे बड़ी
गिरावट और सोना भी नरम रहा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 2050 रुपये उतरकर 46450 रुपये प्रति किलोग्राम किलोग्राम बोली गयी।
18 दिनों का यह निचला स्तर है।
इस दौरान सोना 100 रुपये उतरकर 38370 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी में सप्ताहांत पर भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1488.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि दिन में यह 1505.11 डॉलर प्रति औंस तक रहा था।
दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा में दिन में 1498.70 डॉलर प्रति औंस तक रहा था लेकिन कारोबार बंद होने पर यह 1486.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
चांदी में 18.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा था लेकिन अंत में यह 17.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुयी भारी गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर दिखा।
साथ पिछले एक सप्ताह में डॉलर की तुलना में रुपये में रही मजबूती से भी कीमती धातुओं में नरमी आयी है।
#demonetisation #gold #silver 2019-09-14