नई दिल्ली, आज के कारोबार में सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 32,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माता औद्योगिकी इकाइयों का उठाव घटने से चांदी 145 रुपए घटकर 38,425 रुपए प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों के अनुसार घरेलू मांग में गिरावट और विदेशों में कमजोरी के रुख से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने के बीच कच्चे तेल के दाम बढ़ने से सोमवार को सोने में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,273.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नुकसान दर्शाते हुये 15.06 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली में सोमवार को 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 – 100 रुपए घटकर क्रमश: 32,770 तथा 32,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रुख दर्शाता बंद हुआ। वहीं चांदी तैयार का भाव 145 रुपए घटकर 38,425 रुपए प्रति किलो रह गया जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 207 रुपए घटकर 37,320 रुपए किलो रह गयी। दूसरी तरफ चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपए तथा बिकवाल 81,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा।