नयी दिल्ली, वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 215 रुपये लुढ़ककर 44,600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी भी 312 रुपये की गिरावट के साथ 46,838 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 7.70 डॉलर टूटकर 1,635.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर फिसलकर 1,638.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में आई गिरावट के बीच निवेशक कम भाव पूँजी बाजार में निवेश के लिए सोने की बिकवाली कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर गिरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर रही।