नयी दिल्ली, विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बावजूद स्थानीय बाजार में सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 235 रुपये की हानि के साथ 33,092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत 235 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत घटकर 33,092 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जिसमें 16,985 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 246 रुपये अथवा 0.73 प्रतिशत की हानि के साथ 33,235 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जिसमें 4,224 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सोने में गिरावट का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करना था। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.34 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1,035.08 डॉलर प्रति औंस था।