नई दिल्ली , स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में चार दिन से चल रही तेजी का सिलसिला थम गया. इसी के साथ सोना प्रति 10 40 रुपये टूटकर 33,030 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 60 रुपये टूटकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग और वैश्विक दबाव की वजह से पीली धातु के दाम नीचे आए. इससे पहले पिछले चार सत्रों में सोना 570 रुपये मजबूत हुआ था. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 40-40 रुपये के नुकसान से क्रमश: 33,030 और 32,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. हालांकि, 8 ग्राम गिन्नी का दाम 25,300 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे.
चांदी हाजिर 60 रुपये के नुकसान से 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 66 रुपये के लाभ से 39,766 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये टूटकर 77,000 रुपये और बिकवाल 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया.