Breaking News

सोना-चांदी हुआ इतना महंगा,जानिए कीमत….

इंदौर, सप्ताहांत सोना तथा चांदी में हाजिर भाव मजबूती लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 430 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 225 रुपये का उछाल लिए रही।

कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 40930 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 41360 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 46875 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 47050 रुपये के स्तर हुए।