सोना-चाँदी आज हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नयी दिल्ली, विदेशों में सोने-चाँदी में रही गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये चमककर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर 40,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जबकि चाँदी में सात दिन की तेजी के बाद 380 रुपये टूटकर 47,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, नव वर्ष से पहले सुस्त कारोबार के बीच सोना हाजिर 1.60 डॉलर टूटकर 1,508.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,513.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

Related Articles

Back to top button