Breaking News

सोना और चांदी ने लगायी लंबी छलांग, भाव ऊंचा होने से आयात गिरा

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार से मजबूती के समाचार, डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट और कच्चे तेल में उबाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई।

सोना 475 रुपए की तेजी के साथ एक बार फिर 38000 रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर निकल गया।

चांदी हाजिर 370 रुपए की छलांग के साथ 44680 रुपए प्रति किलोग्राम रही ।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी से घटबढ़ बनी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक बार फिर 1524.90 डालर प्रति ट्राय औंस को छूने के बाद नरम हैं।

चांदी भी 17 डालर प्रति ट्राय औंस के आसपास बनी हुई है।

स्थानीय स्तर पर भाव ऊंचे होने से हालांकि मांग कमजोर है।

कारोबारियों का कहना है कि खरीदार पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर दे रहे हैं।

भाव ऊंचा होने की वजह से जुलाई में सोने का आयात 42 प्रतिशत गिरकर 1.71 अरब डालर का रह गया।

डालर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने और कच्चा तेल मजबूत होने का भी स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं पर असर पड़ा है।