सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट,जानिए कीमत


इंदौर, स्थानीय सर्राफा बाजार में आज मांग सुस्ती के कारण सोना तथा चांदी में गिरावट हुई। कामकाज में सोना नीचे में 50050 रुपये तथा चांदी 60525 रुपये बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।