सोने और चांदी  की कीमतों में गिरावट दर्ज, ये हैं दाम गिरने के बड़े कारण

नई दिल्ली,  बीते सत्र में सोने और चांदी  की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

आज के कारोबार में सोने और चांदी में नरमी के आसार हैं. घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर आज सोना 37,800 रुपये

के निचले स्तर को छू सकता है.

सोने में फिलहाल 38,100 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस लेवल है.

वहीं चांदी भी 45,700 रुपये का निचला स्तर छू सकती है और चांदी में फिलहाल 46,200 रुपये का मजबूत रेसिस्टेंस बना हुआ है.

विदेशी बाजार में स्पॉट सोने ने 1,490 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 17.70 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छू लिया.

वहीं MCX पर सोने ने 37,900 रुपये और चांदी ने 45,800 रुपये के निचले स्तर को छू लिया.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक को देखते हुए सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

जानकारों का कहना है कि अगर फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई भी खबर आती है तो सोने-चांदी में गिरावट

बढ़ सकती है.

बेहतर अमेरिकी गुड्स ट्रेड बैलेंस के आंकड़े, अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी समझौता होने की उम्मीद और 31 जनवरी 2020 तक ब्रेक्जिट

के टलने की वजह से बुलियन की कीमतों पर दबाव देखा गया.

बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार के नई ऊंचाई को छूने और सेफ हेवन खरीदारी  कमजोर पड़ने से भी सोने और चांदी की कीमतों में

कमजोरी दर्ज की गई.

 

Related Articles

Back to top button