एक सप्ताह मे सोने और चांदी की कीमतों मे आयी इतनी बड़ी गिरावट
March 14, 2020
नई दिल्ली,एक सप्ताह मे सोने और चांदी की कीमतों मे बहुत बड़ी गिरावट आयी है। शेयर बाजारों में गिरावट के बीच निवेश के लिए सुरक्षित समझे जाने वाले सोने और चांदी के दाम में पिछले एक सप्ताह में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
नौ मार्च को दस ग्राम सोने का दाम 399 रुपये की गिरावट के साथ 43,838 रुपये हो गया था। दूसरे दिन दस मार्च को होली होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहे। 11 मार्च को सोने के भाव में 365 रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 43,473 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। वहीं,12 मार्च को सोने के दाम में 273 रुपये की कमी आई और भाव 43,200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। 13 मार्च शुक्रवार को सोने के भाव मे 1,351 रुपये की भारी गिरावट हुई और सोना 41,849 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।
इसी तरह, चांदी का भाव 6 मार्च, 2020 को 47,125 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था। चांदी नौ मार्च को 1120 रुपये सस्ती होकर 4,6005 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। होली की वजह से दस मार्च को सर्राफा बाजार बंद रहे। 11 मार्च को चांदी की कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। लेकिन 12 मार्च को चांदी के दाम मे 665 रुपये की आयी। जबकि 13 मार्च को चांदी की कीमत में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस दिन चांदी 2,255 रुपये सस्ती होकर 43,085 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।