नयी दिल्ली ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में रही तेजी के बीच मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सोना लगभग स्थिर रहा जबकि चाँदी में 0.80 फीसदी की गिरावट देखी गई। एमसीएक्स में सोना वायदा 51,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं, सोना मिनी 34 रुपये फिसलकर 52,110 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में पीली धातु करीब ढाई फीसदी लुढ़क गई थी, लेकिन बाद में यूरोपीय बाजार खुलने पर सोना हाजिर 1.6 प्रतिशत चमककर 1,942.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 6.1 प्रतिशत लुढ़ककर 1,940.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 5.6 फीसदी उछलकर 26.17 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
एमसीएक्स में चाँदी वायदा 534 रुपये यानी 0.80 प्रतिशत उतरकर 66,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी मिनी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,381 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।