नयी दिल्ली, सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोने का वायदा भाव 107 रुपये की बढ़त के साथ 38,746 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 107 रुपये या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,746 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,981 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 147 रुपये या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,835 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 277 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,508.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।