नयी दिल्ली, विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ और 190 रुपये की बढ़त में 42,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
वहीं, चाँदी 100 रुपये लुढ़ककर 47,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 4.35 डॉलर चढ़कर 1,574.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर की बढ़त में 1,577.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुये निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। इसलिए सोने की कीमतों में तेजी रही।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.13 डॉलर चमककर 17.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।