इंदौर, सप्ताहांत सोना तथा चांदी में लिवाली सुस्ती के बीच हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 825 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिका वही चांदी के भाव में 200 रुपये कम हुए।
कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 41525 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 42350 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 38800 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 38600 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 42375 नीचे में 40400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 39325 तथा नीचे 37125 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1484.60 डॉलर तथा चांदी 12.80 सेन्ट प्रति औंस बिकी।