Breaking News

सोने और चांदी के दामों मे भारी गिरावट, जानिये क्या हैं कारण

नई दिल्ली, सर्राफा बाजार में सोने के भाव 390 रुपए की गिरावट के साथ 31,460 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव भी 890 रुपए की हानि के साथ 36,560 रुपए प्रति किलोग्राम रह गये।

सूत्रों  के अनुसार,  वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में गिरावट के कारण सोने के भाव मे गिरावट और औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव के कारण चांदी के भाव मे गिरावट रही। न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,221.88 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान 100 – 100 रुपए की तेजी के साथ शुरुआत हुई लेकिन बाद में सुस्त मांग और मुनाफावसूली के दबाव में सप्ताहांत में ये कीमतें 390 – 390 रुपए की हानि दर्शाती क्रमश: 31,460 रुपए और 31,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। सोमवार और मंगलवार को गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहने के बाद दबाव में आ गए और सप्ताहांत में यह 100 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करते 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर चांदी तैयार के भाव में गिरावट का रुख रहा और सप्ताहांत में यह 890 रुपए की हानि के साथ 36,560 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव सप्ताहांत में 1,162 रुपए की हानि के साथ 35,147 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।