सोना लगातार तीन दिन की बढ़त के बाद गिरा, चांदी भी हुयी सस्ती
December 13, 2018
नयी दिल्ली , सोना लगातार तीन दिन की बढ़त खोता हुआ लुढ़क गया। चांदी भी औद्योगिक माँग की सुस्ती से सस्ती हो गयी है।
विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बीच ऊंचे भाव पर सर्राफा कारोबारियों की खरीद कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीन दिन की बढ़त खोता हुआ 110 रुपये लुढ़ककर 32,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक माँग की सुस्ती से चाँदी भी 25 रुपये सस्ती होकर 38,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर अाज 1.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,244.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर चढ़कर 1,249.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती आने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही है लेकिन अमेरिका-चीन विवाद के कारण सुरक्षित निवेश का आकर्षण बना हुआ है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 14.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।