बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 से संक्रमित मरीज नही मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने साेमवार को यहां बताया कि जिले में अब तक कुल 23 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। इसमें से एक व्यक्ति की विगत दिनों बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है|
उन्होंने बताया कि 13 अन्य संक्रमित मरीजों की दूसरी और तीसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इन लोगों को चिकित्सालय से उनके घरों पर भेज दिया गया है। जिले में नौ संक्रमित मरीजों को इलाज चल रहा है। इन लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। जिले में पिछले तीन दिनों से कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1579 व्यक्तियों का सैंपल जांच में भेजा गया था इसमें से 1271 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिल गई है। 308 व्यक्तियों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है| कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में लॉक डाउन आप कड़ाई से पालन किया जा रहा है|
उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में आज से किराना की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति दुकानदार घरों में करेंगे। हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है|