Breaking News

बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर

पटना , बिहार में सैंपल की जांच लगातार बढ़ने, बचाव के व्यापक उपाय किए जाने और इलाज की बेहतर सुविधा की बदौलत कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.09 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 02 अक्टूबर के आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1431 संक्रमितों के ठीक होने से अबतक स्वस्थ्य हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 173795 हो गई और इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.09 प्रतिशत पहुंच गई है। शुक्रवार को को 86996 सैंपल की जांच की गई, जिससे राज्य में अबतक जांच किए जा चुके सैंपल की संख्या 75 लाख 93 हजार 645 है। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 11982 रह गई है।

सभी अड़तीस जिले में पिछले चाैबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 983 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में अब तक एक लाख 86 हजार 690 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। हलांकि पटना जिले में संक्रमण की रफ्तार अभी भी तेज बनी हुई है। पिछले चौबीस घंटे में इस जिले में 207 मामले पाए गए हैं। झारखंड में सिमडेगा के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया। जांच रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

विभाग ने बताया कि इस दौरान जहानाबाद और शेखपुरा में एक-एक संक्रमित की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 912 हो गई है। पटना जिले में अब तक संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर सबसे अधिक 214 हो गई है। इसके बाद भागलपुर में 62, गया में 45, नालंदा में 40, पूर्वी चंपारण, मुंगेर और रोहतास में 36-36, भोजपुर में 33, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली में 32-32, समस्तीपुर में 29, बेगूसराय में 25, दरभंगा में 20, सीवान में 19, नवादा और पश्चिम चंपारण में 16-16, मधुबनी में 17 तथा अररिया में 15 पॉजिटिव की मौत हुई है।

इसी तरह बक्सर में 12, कटिहार और सीतामढ़ी में 11-11, औरंगाबाद, खगड़िया और किशनगंज में 10-10, बांका, जहानाबाद, कैमूर, मधेपुरा, पूर्णिया और सुपौल में नौ-नौ, अरवल और लखीसराय में आठ-आठ, सहरसा और शेखपुरा में सात-सात, जमुई में छह, गोपालगंज में दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।