दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर आई अच्छी खबर

नयी दिल्ली , राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,154 नये मामले सामने से संक्रमितों की कुल संख्या 3.33 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में वृद्धि दर्ज की गयी है जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,33,171 हो गई। इस दौरान 2,845 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 3,04,561 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.41 फीसदी पहुंच गयी जो रविवार को 91.14 प्रतिशत थी।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 31 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,040 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 36,445 लोगों जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 5.91 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 40,26,883 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 2,11,941 लाख है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 8.27 प्रतिशत पाई जा रही है।

चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 722 और घट कर आज 22,570 रह गयी जो रविवार को 23,292 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 14,164 हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button