Breaking News

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर आई अच्छी खबर

मुंबई ,देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7,089 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या साेमवार रात बढ़कर 15.35 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में आठ हजार सात सौ से अधिक की कमी दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,739 और घटकर 2,12,439 रह गयी। इस दौरान रिकॉर्ड 15,656 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,81,896 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 15,35,315 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 165 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.49 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।