लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों के स्वस्थ होने की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसके चलते रिकवरी रेट बढ़कर 92.62 फीसदी हो गया है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार कुल 1,51,740 सैम्पल की जांच की गयी जिन्हे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 1,39,08,303 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2852 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक कुल 4,33,703 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.62 प्रतिशत हो गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोरोना पीड़ितों में 12,683 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2339 लोग ईलाज करा रहे हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 3395 मरीज अपना इलाज करा रहे है जबकि कानपुर में 1092,प्रयागराज में 1373, गोरखपुर में 1148,गाजियाबाद में 1099,वाराणसी में 1396,नोएडा में 1092 और मेरठ मे 1326 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में लखनऊ में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गयी जबकि गोरखपुर में तीन और वाराणसी एवं आजमगढ़ में दो दो मरीजाें की मौत हुयी।