नासिक, महाराष्ट्र के नासिक जिले में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 68045 मरीज
ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 8959 मरीज इलाज करा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक कुल 1410 कोरोना वायरस मरीजों की मौत हुयी है। जिला जनरल अस्पताल द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण नासिक में 644 मरीज, चांदवड़ तहसील में 153, सिन्नर 764, डिंडोरी 253, निफाड़ 1032, देओला 176, नंदगांव 274, येओला 100, त्र्यंबकेश्वर 153, सुरगना 32, पेठ 25, कलवन 155, बागलान 239, इगतपुरी 251, मालेगांव ग्रामीण 306, नासिक नगर निगम क्षेत्र में 3,880 मरीजों का इलाज चल रह है। मालेगांव नगर निगम क्षेत्र में 409 और जिले के बाहर से आये रोगियों में से 113 का इलाज चल रहा है। अब तक जिले में 78414 मरीज मिले हैं।
अब तक नासिक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 76़ 21 प्रतिशत, नासिक शहर में 91़ 26 प्रतिशत, मालेगांव में 85़ 03 प्रतिशत तथा शहर के बाहर के मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत 87़ 78 है। जिले में अब तक कुल 1,410 रोगियों की मौत हो चुकी है जिसमें 473 नासिक ग्रामीण इलाकों से, 750 नासिक नगर निगम क्षेत्र से, 157 मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से और 30 जिले के बाहर से।