नई दिल्ली, भारत ही नही विश्व के लिये बड़ी खुशखबरी है कि भारत मे कोरोना की वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है. इस दौरान क्लीनिकल ट्रायल को पूरा का करने का निर्देश दिया गया है. आईसी एमआर (Indian Council of Medical Research) ने समय पर सभी कार्यवाही पूरा करने को कहा है.
वैक्सीन का नाम Covaxin कोवैक्सीन है. इस वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. कुछ दिनों पहले ही कंपनी को वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल करने की अनुमति मिली थी. आईसी एमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने विभागीय चिट्ठी में कहा है कि 7 जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा जिसमें देरी नहीं होनी चाहिए, जिससे कि इस वैक्सीन को 15 अगस्त को पब्लिक के लिए लांच किया जा सके. इस वैक्सीन को तैयार करने में भारत बायोटेक और आईसी एमआर साझेदार हैं.
भारत सरकार ने इस पहले स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का अभी 30 जून को ही ह्यूमन ट्रायल करने की अनुमति दी थी. भारत बायोटेक की तरफ से बयान जारी कर बताया गया था कि कंपनी ने इस वैक्सीन को आईसी एमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर इसे विकसित किया है. इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है.