मॉस्को,रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने अपने सैनिकों के बीच व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू कर दिया है, जिसमें चार लाख (4,00,000) से अधिक सैनिकों को टीका लगाने की योजना है।
श्री शोइगू ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कहा,“राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देशानुसार कोरोनोवायरस के खिलाफ सशस्त्र बल के जवानों का सामूहिक टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
अब तक 2500 से अधिक सैनिकों का टीकाकरण किया जा चुका है और साल के अंत तक 80000 सैनिकों का टीकाकरण किये जाने की उम्मीद है। रूसी सेना यह शोध भी कर रही है कि एंटीबॉडी के उच्च टाइटर्स के साथ टीकाकरण वाले सैनिकों के प्लाज्मा को कोरोना के इलाज के लिये कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।