नयी दिल्ली , हवाई यात्रियों के लिये बड़ी खुशखबरी है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू हो गई है।
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने चार मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है।
कंपनी ने बताया कि दूसरे चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद चार मई से वह चुनिंदा मार्गों पर घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर एक जून से उड़ानें शुरू की जायेंगी। निजी विमान सेवा कंपनियों ने पहले से ही चार मई से बुकिंग शुरू कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था। पहले इसे 14 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया था।
बाद में दूसरे चरण की घोषणा करते हुये लॉकडाउन तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Back to top button