आशा कर्मियों के लिये बड़ी खुशखबरी, वेतन मे हो सकती है बड़ी वृद्धि

नई दिल्ली, आशा कर्मियों के लिये बड़ी खुशखबरी है, उनके वेतन मे बड़ी वृद्धि हो सकती है।

कोविड-19 संकट के दौरान कड़ी मेहनत के प्रोत्साहन के रूप में महाराष्ट्र में ‘आशा’ के 65,000 कर्मियों का मासिक वेतन 2,000 रुपये बढ़ाया जा सकता है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ‘मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ (आशा) कर्मियों को अभी 10,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है।

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याणा विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बुधवार को कहा, ‘‘ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनकी वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है, जिस पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी। अगर प्रस्ताव पारित हो गया तो आशा कर्मियों के मासिक वेतन में दो हजार रुपये की वृद्धि होगी।’’

कोविड-19 संकट के दौरान आशा कर्मियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी का काम सौंपा गया है। राज्य सरकार अब उन्हें उनके काम के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है।

Related Articles

Back to top button