मुंबई,पिछले 12 सालों से टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस का मनोरंजन कर रहा है। वहीं शो में ‘दया बेन’ की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी पिछले कुछ सालों से इस शो में दिखाई नहीं दे रही हैं। फैंस दिशा की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।
अब खबर आ रही है कि दिशा जल्द ही शो में नजर आ सकती हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा जल्द ही शो में वापसी करेंगी। अक्टूबर या नवंबर में दिशा को की शूटिंग शुरू करेंगी। खबर यह भी आ रही है कि अगर दिशा वापस नहीं आएंगी तो मेकर्स शो के लिए नई दया बेन लेकर आएंगे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दिशा को लेकर बात की थी। जेनिफर ने कहा था कि दिशा अभी अपने परिवार और बेटी के साथ समय बिता रही हैं। उन्होंने कहा था, ‘मुझे दिशा की याद आती है और फैन्स भी उन्हें देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी वह जिस सिचुएशन में हैं, उसे मैं समझ सकती हूं क्योंकि कुछ साल पहले मैं भी उनकी जैसी सिचुएशन में थी। वह अपनी बेटी का पूरा ध्यान रखना चाहती हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह जल्द ही वापस आ जाएंगी।’
जेनिफर ने आगे कहा था, ‘हमें समझना होगा की परिवार भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। वह शादी करके अपना परिवार बनाना चाहती थीं और जब वह समय आ गया तो हमें उसे परेशान नहीं करना चाहिए। वह सिर्फ अपने पारिवारिक जीवन का आनंद ले रही हैं और हमें उसे ऐसे ही रहने देना चाहिए।’