लखनऊ वासियों के लिये खुशखबरी, नौ जून से खुल जायेगा चिड़ियाघर, ऐसे मिलेगा प्रवेश

लखनऊ , लखनऊ वासियों के लिये खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वाजिद अली शाह चिड़ियाघर नौ जून से खुल जायेगा लेकिन अभी इसमें आनलाइन टिकट लेने वालों को ही प्रवेश मिलेगा ।

चिढ़ियाघर की ओर से शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आने वाले दर्शकों को मास्क लगाना आवश्यक होगा। मुख्य गेट पर दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी और स्वस्थ होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा । अंदर किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ वर्जित किया गया है ।

चिड़ियाघर के अंदर फूड कोर्ट या मछलीघर में ज्यादा भीड़ होती है लिहाजा इसे बंद रखा गया है । इसके अलावा बाल रेल और बैटरी गाड़ी भी नहीं चलेगी । चिड़ियाघर को दो दो घंटे के लिये तीन पालियों में खोला जायेगा । हर पाली में सिर्फ पांच सौ लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button