लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद अब 13 सितम्बर से यहां नवाब वाजिद अलीशाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाल रेल भी दर्शकों के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी।
प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रविवार को लाॅकडाउन समाप्त किये जाने पर लखनऊ प्राणि उद्यान दर्शकों के लिए अब रविवार को भी खुला रहेगा तथा पूर्व की भांति प्राणि उद्यान सोमवार को दर्शकों के लिए बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार प्राणि उद्यान सोमवार से रविवार तक नियमित रूप से खुलेगा। इसके साथ ही 13 सितम्बर रविवार से दर्शकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाल रेल भी दर्शकों के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी।
कोरोना के चलते करीब साढ़े पांच माह बाद लॉकडाउन समाप्त होने पर बंद बाल रेल के शुरु होने से चिड़ियाघर में पूर्व की भांति रौनक लौट आयेगी। हालांकि गाइडलाइन के तहत अनलाक के समय चिड़ियाघर में दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा था लेकिन उनकी संख्या कम ही रहती थी।