लखनऊ,गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज यूपी की सहकारी चीनी मिलों पर गन्ने के बकाये के भुगतान के लिये 200 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई.
योगी सरकार ने सहकारी चीनी मिलों पर गन्ना बकाया मूल्य के भुगतान के लिये 200 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है. इस धनराशि से यूपी की 20 सहकारी चीनी मिलों पर बीते पेराई सत्र- 2018-19 के गन्ना बकाया मूल्य का भुगतान किया जायेगा.
गन्ना बकाया मूल्य भुगतान के लिये जारी की गई 200 करोड़ की ये धनराशि अगले दो दिनों में संबधित सहकारी चीनी मिलों से जुड़े लाखों किसानों के बैंक खातों में भेज दी जायेगी. उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा बोले ’33 माह में योगी सरकार ने 81 हजार करोड़ का ऐतिहासिक भुगतान कराया है.