नई दिल्ली, ईमानदार करदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ लॉन्च करने जा रहें हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि इससे कर व्यवस्था में सुधार करने और इसे आसान बनाने के हमारे प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे ईमानदार करदाताओं को लाभ मिलेगा जिनकी कड़ी मेहनत से देश की प्रगति को ताकत मिलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई मौकों पर ईमानदार टैक्सपेयर्स की तारीफ कर चुके हैं और अब वह ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ा प्रोग्राम शुरू करने जा रहें हैं, मोदी सरकार कुछ और भी घोषणाएं कर सकती है, जिनमें पॉलिसी में बदलाव से लेकर कुछ नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट तक हो सकते हैं।
इससे कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से तेजी लाने की कोशिश की जाएगी। इंडस्ट्री को अधिक प्रतिस्पर्द्धी बनाने की ये कोशिश आत्मनिर्भर भारत अभियान का ही एक हिस्सा है। ये पैकेज पीएम गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत रिवाइवल प्रोग्राम के बाद की गई अहम घोषणा होगी।