लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले लोगो के लिए खुशखबरी है.लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का काम मार्च 2019 से तक पूरा करने का लक्ष्य है, वहीं एक अप्रैल 2019 को शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. करीब 23 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में मेट्रो को 40 मिनट का समय लगेगा. इस रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन बनाये जा रहे हैं. ये जानकारी लखनऊ मेट्रो के पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने दी.
पीआरओ ने कहा कि इस 23 किलोमीटर रूट पर 21 मेट्रो स्टेशन होंगे और अधिकतम किराया 60 रूपया होगा. अभी मुंशी पुलिया से हवाई अड्डे तक किसी को भी अपने वाहन से जाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है लेकिन मेट्रो आरंभ हो जाने के बाद यह दूरी केवल 40 मिनट में पूरी होगी और किसी को भी यातायात जाम के झंझट में भी नहीं फंसना पड़ेगा.
श्रीवास्तव ने बताया कि जब अमौसी हवाईअड्डे से मुंशीपुलिया तक की मेट्रो शुरू हो जायेगी तब हमें उम्मीद है कि प्रतिदिन एक लाख यात्री यात्रा करेंगे क्योंकि इस रूट में शहर के सबसे व्यस्तम बाजार हजरतगंज, विधानसभा सचिवालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी चौराहा, निशातगंज और इंदिरानगर जैसे इलाके पड़ेंगे.